शशि थरूर का खतरनाक अंग्रेजी में नीतीश कुमार पर हमला, बताया Snollygoster; क्या है इसका मतलब…

अंग्रेजी के लिए मशहूर कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने अपने ही अंदाज में बिहार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमला बोला है।
उन्होंने रविवार को ताजा सियासी घटनाक्रम के लिए ‘Snollygoster’ शब्त का इस्तेमाल किया है।
कुमार ने महागठबंधन का साथ छोड़कर NDA यानी नेशनल डेमोक्रेटिक अलायंस का दामन दोबारा थाम लिया है। रविवार को उन्होंने 9वीं बार बिहार के सीएम पद की शपथ ली।
क्या है मामला
थरूर ने रविवार को 27 जुलाई 2017 को किया गया सोशल मीडिया पोस्ट दोबारा साझा किया है। करीब 7 साल पुरानी इस पोस्ट के अनुसार, ‘आज का शब्द Snollygoster है।’
उन्होंने जानकारी दी थी कि पहली बार इसका इस्तेमाल 1845 में हुआ था। खास बात है कि उस दौरान नीतीश कुमार महागठबंधन से अलग हुए थे।
कांग्रेस सांसद ने रविवार को लिखा, ‘पता ही नहीं था कि फिर किसी दिन का यह खास शब्द हो जाएगा।’ दरअसल, इस शब्द का मतलब एक ऐसे राजनेता से होता है, जो चतुर है लेकिन सिद्धांतहीन है।
इससे पहले साल 2019 में जब महाराष्ट्र में भारतीय जनता पार्टी नेता देवेंद्र फडणवीस ने कुछ समय के लिए राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) नेता अजित पवार के साथ सरकार बनाई थी, तब भी थरूर ने भाजपा नेता के लिए इस शब्द का इस्तेमाल किया था।
थरूर ने यहां एक कार्यक्रम से इतर पीटीआई-भाषा से कहा, ‘यह (नीतीश कुमार का विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ से बाहर होना) निश्चित रूप से बिहार में एक झटका है लेकिन वास्तविकता यह है कि राजनीति में उतार-चढ़ाव आते रहते हैं। मुझे लगता है कि यह कई मायनों में बिहार के साथ-साथ अन्य जगहों पर जनता के सही चीजों के लिए सही तरीके से लड़ने के दृढ़ संकल्प को और मजबूत करेगा।’
उन्होंने कहा, ‘दिक्कत यह है कि कुछ व्यक्ति स्पष्ट रूप से यह तय नहीं कर पाए कि वे राजनीतिक परिदृश्य में कहां खड़े हैं और वे इस देश में क्या होता हुआ देखना चाहते हैं।’
There’s a calm wisdom in your words — like listening to someone who has truly taken the time to understand the world.
thnks