कर्णप्रयाग पीजी कॉलेज की दो छात्राओं ने किया नई दिल्ली गणतंत्र दिवस परेड में प्रतिभाग

गोचर / चमोली।
कॉलेज में हर्षोउल्लास के साथ मनाया गया गणतंत्र दिवस
डॉ शिवानंद नौटियाल राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कर्णप्रयाग में 76वां गणतंत्र दिवस हर्षोउल्लास के साथ मनाया गया। प्रभारी प्राचार्य डॉ अखिलेश कुकरेती द्वारा तिरंगा फहराए जाने के उपरांत डॉ चंद्रावती टम्टा ने उच्च शिक्षा निदेशक के संदेश का वाचन किया। इस अवसर पर कॉलेज के प्राचार्य प्रोफेसर बी. एन. खाली ने सभी को शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए कहा कि हमें गणतंत्र दिवस को संकल्प दिवस के रूप में भी अंगीकार करना चाहिए।
इस वर्ष कॉलेज की एनसीसी इकाई 13 एस डी प्लाटून की कैडेट गुंजन ने नई दिल्ली गणतंत्र दिवस परेड में कर्तव्यपथ पर हिस्सा लिया। साथ ही कैडेट प्रिया ने प्रधानमंत्री एनसीसी रैली में करिअप्पा ग्राउंड पर सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। प्राचार्य एवं समस्त कॉलेज परिवार ने महाविद्यालय का नाम रोशन करने पर दोनों कैडेट्स को शुभकामनाएं दी।
गणतंत्र दिवस के अवसर पर कॉलेज में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। एनसीसी कैडेट्स की अल्फा एवं ब्रावो कंपनियों में ड्रिल प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमें अल्फा कंपनी ने प्रथम स्थान हासिल किया। इसके बाद एनसीसी कैडेट्स ने सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लेकर अपनी प्रतिभा दिखाई।
इस मौके पर महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ चंद्रावती टम्टा, डॉ नेहा तिवारी, डॉ हिना नौटियाल, एनसीसी प्रभारी डॉ नरेंद्र पंघाल, डॉ दिशा शर्मा, शिक्षणेत्तर स्टाफ एवं समस्त एनसीसी कैडेट्स उपस्थित रहे।