उत्तराखण्डराज्यलाइफ स्टाइल

विरासत में चला Famous बांसुरी वादक प्रवीण गोडखिंडी का जादू

मीर उस्मान के राग गीतों पर जगमगा उठी विरासत की महफिल

Dehradun: विरासत महोत्सव में आज सुबह का दिन भिन्न-भिन्न स्कूलों के छात्र-छात्राओं द्वारा क्विज प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने का रहा, जिसमें सभी छात्र छात्राओं ने पूरे उल्लास और जज्बे के साथ प्रतियोगिता को आकर्षक एवं शाबाशी हासिल करने वाला बनाया। विरासत साधना में आज की सुबह स्कूली बच्चों के लिए कुछ दिमागी कसरत करने एवं इतिहास को जानने वाली रही। आयोजित की गई क्विज प्रतियोगिता में भिन्न-भिन्न स्कूलों के दो दो बच्चे लेकर जोड़ी बनाते हुए उनसे प्रश्न के उत्तर मांगे गए। दून इंटरनेशनल स्कूल, श्री गुरु राम राय पब्लिक स्कूल बालावाला सहित अनेक स्कूलों के छात्र-छात्राओं ने प्रतियोगिता में पूरे जोश और खरोश के साथ भाग लिया।

प्रतिभाग करने वाले छात्र-छात्राओं में अनन्या, ऐश्वर्या रावत,शिवाली,किरण गुसाईं, हर्षित भंडारी,यशराज आदि शामिल रहे प् प्रतियोगिता में सर्वप्रथम प्रश्न पत्र देकर उन पर उत्तर मांगे गए इस प्रतियोगिता में अधिकतर बच्चों ने बिल्कुल सही जवाब दिए और शाबाशी के साथ सर्टिफिकेट हासिल किया तत्पश्चात कुछ तस्वीरें वृत्त चित्र के रूप में प्रदर्शित करके उनके विषय में आयोजक टीम द्वारा उत्तर मांगे गए प् इस सेकंड राउंड की प्रतियोगिता में भी बहुत ही सही सटीक जवाब छात्र-छात्राओं ने देकर शानदार प्रदर्शन होनहार,एवं जज्बा तथा हौसला लिए छात्र-छात्राओं ने किया प् आयोजित की गई इस दिलचस्प प्रतियोगिता में देश के भिन्न-भिन्न राज्यों में लोकप्रिय माने जाने वाली कमल ककड़ी, बटर टी, घेवर, चटनी भट्ट के अलावा कई फूड आइटम कपड़ों के परिधान के अतिरिक्त ऐतिहासिक धरोहरों से संबंधित सवाल स्कूली बच्चों से प्रतियोगिता के दौरान पूछे प् कुल मिलाकर आयोजित की गई क्विज प्रतियोगिता इतिहास को जानने के लिए और अपने करियर को मजबूत करने के लिए कामयाब साबित हुई प् इस दौरान बच्चों में जिज्ञासा, हौसला, जुनून और जज्बा काफी अधिक देखा गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button