शहर के मेयर सुनील उनियाल ने किया स्टोर का उद्घाटन
Dehradun : भारत की ब्यूटी एंड वेलनेस चेन बॉडीक्राफ्ट ने अपने 22वें क्लीनिक एंड सलून के उद्घाटन का एलान किया है। यह आउटलेट देहरादून में खोला गया है। देहरादून में यह बॉडीक्राफ्ट का पहला आउटलेट है। इस आउटलेट पर एक ही छत के नीचे कई कस्टमाइज किए जा सकने वाले और आधुनिकतम इलाज की सुविधा उपलब्ध हो सकेगी। इससे लोगों की ब्यूटी एवं वेलनेस संबंधी जरूरतें पूरी होंगी। स्टोर का उद्घाटन बतौर मुख्य अतिथि भाजपा नेता व देहरादून के मेयर सुनील उनियाल गामा ने किया।
बॉडीक्राफ्ट सलून की डायरेक्टर एवं हेड ऑफ क्रिएटिव डेवलपमेंट स्वाति गुप्ता ने कहा कि हम नए मानक स्थापित करने और यह सुनिश्चित करने के लिए काम कर रहे हैं कि सभी उम्र के लोगों को संतोषजनक तरीके से कस्टमाइज की जा सकने वाली सर्विसेज का लाभ मिले।