DEHRADUN: रविवार को मेले में लोगों ने जमकर खरीददारी की। मेले का आकर्षण का केंद्र स्थानीय उत्पाद रहे। सांस्कृतिक संध्या में श्रृंखला ग्रुप ने अपने गीतों से दर्शकों को नाचने पर मजबूर कर दिया।
गौरतलब है कि परेड ग्राउंड इमेज इवेंट की धरोहर का आयोजन किया जा रहा है यहां पर पहाड़ी
दाले , लाल चावल, मंडावा, जो , मांडवे का आता, झोगोरा, और बीकानेर नमकीन, अचार हुआ बच्चों के मनोरंजन के लिए विभिन्न प्रकार के खिलौने हुए झूले का लोग आनंद ले रहे है मेले में लोग जम कर स्थानीय उत्पादों की खरीददारी कर रहे है
तथा यहां कई तरह के स्टाल लगाए गए है लोगो को यहो मेला काफी पसंद आरा है मेले के आयोजक सुनील रावत ने बताया कि इस मेले में उत्तराखंड के अलावा अन्य प्रदेशों के भी स्टाल लगाए गए हैं यह मेला कही वर्षो से लगता आ रहा है इस मेले में स्थानीय उत्पादको वरीयता दी गई है। सुनील रावत ने बताया कि हमारे यहां रोज सांस्कृतिक प्रोग्राम गढ़वाली जौनसारी कुमाऊनी वह हिंदी गीतों का भी प्रोग्राम किया जाता है यह एक ऐसा मंच है कि हम हर सिंगर को एक अच्छा मौका देते हैं जो की हम लोग इमेज इवेंट धरोहर के नाम से 22 सालों से यह कार्य कर रहे हैं।