देहरादून। दो दिवसीय प्रतियोगिता के समापन में बालक वर्ग में 76 अंकों के साथ वेल्हम बॉयज स्कूल तथा बालिका वर्ग में 84 अंकों के साथ हिम ज्योति गर्ल्स स्कूल ओवरऑल चैंपियन रहे। विजेताओं को मुख्य अतिथी शहीद मेजर चित्रेश बिष्ट के पिता एस एस बिष्ट व विशिष्ट अतिथि महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज के प्रिंसिपल राजेश ममगाईं द्वारा ट्रॉफी प्रदान की गई, उनके साथ शहीद मेजर चित्रेश बिष्ट – सेना मेडल के माता व बहन की भी गरिमामय उपस्थिति रही।
अन्य अतिथियों में जिला एथलेटिक्स संघ देहरादून के अध्यक्ष संदीप शर्मा, राजेश ममगाईं – प्रिंसिपल स्पोर्ट्स कॉलेज, कोषाध्यक्ष एम सी शाह, राज्य एथलेटिक्स संघ के उपाध्यक्ष जितेंद्र नेगी, संघ के उपाध्यक्ष मधुसूदन जोशी, अंतर्राष्ट्रीय प्रशिक्षक गुरुफूल सिंह, समाज सेवी सुबोध चौधरी विशेष रूप से उपस्थित रहे।
प्रतियोगिता के आयोजन सचिव केजेएस कलसी ने बताया कि प्रतियोगिता में देहरादून जिले के 32 स्कूल कॉलेज व एकेडमी से लगभग 850 प्रतिभागियों ने 110 इवेंट में अपना दमखम दिखाया। गुरुफूल सिंह, लोकेश कुमार, मनीष भट्ट, अविरल बेलवाल, आर एस राणा, अवतार सिंह, अंकित कुमार भार्ती, प्रवीण रावत, सुनीता रावत, उर्मिला राणा, समीर खान तथा कुंवर सिंह राणा द्वारा प्रतियोगिता का संचालन किया गया। मंच संचालन व प्रतियोगिता के इवेंट्स का संचालन भारती मिश्रा द्वारा विधिवत रूप से किया गया। अंत में जिन्होंने इस प्रतियोगिता में बहुमूल्य सहयोग दिया उनको अयोजन सचिव केजेएस कलसी ने सभी का आभार व धन्यवाद ज्ञापित किया। ट्रॉफी विजेता खिलाड़ियों की लिस्ट संगलग्न है।