कानपुर । जिले के महाराजपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक गांव में रहने वाली नाबालिक से गैंगरेप का मामला सामने आया है। गांव के ही रहने वाले दो लड़कों ने उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया और फिर धमकी देते हुए वहां से फरार हो गए। पीड़िता जब घर पहुंची, तो उसने परिजनों को इसके बारे में जानकारी दी। इसके बाद परिजनों ने महाराजपुर थाने में आरोपियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। वहीं पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
महाराजपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक गांव में रहने वाली पीड़िता के पिता ने पुलिस को बताया कि गुरुवार रात गांव में एक शादी समारोह था। उस शादी समारोह में शामिल होने के लिए उनकी 14 वर्षीय बेटी भी गई थी। देर रात बेटी शादी समारोह से पैदल घर लौट रही थी। रास्ते में गांव के ही रहने वाले दो युवकों ने उसे दबोच लिया। फिर सुनसान जगह पर ले जाकर उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया।
आरोप है कि आरोपियों ने पीड़िता को धमकी दी और फिर वहां से फरार हो गए। किसी तरीके से जब पीड़िता घर पहुंची, तो उसने परिजनों को बताया। इसके बाद परिजनों ने महाराजपुर थाने में आरोपी लड़कों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। एसीपी चकेरी दिलीप कुमार सिंह ने बताया कि पीड़िता के परिजनों की तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि पीड़िता अभियोग में नामित एक अभियुक्त से बात करती थी। पुलिस सर्विलांस और सीडीआर की मदद से आगे की कार्रवाई की जा रही है। अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए टीमें गठित कर दी गई हैं। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।