वाराणसी । उत्तर प्रदेश जनपद के राजा तालाब थाना क्षेत्र में सनसनीखेज मामला सामने आया है। आरोप है गुरुवार की शाम प्रॉपर्टी बेचने को लेकर दो बेटों ने पिता पर बैट से ताबड़तोड़ वार कर दिए। इसके बाद बुरी तरह घायल अवस्था में अधेड़ को बीएचयू ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने इस घटना को अंजाम देने वाले दोनों बेटों को गिरफ्तार कर लिया है।
इस संबंध में डीसीपी, गोमती जोन प्रमोद कुमार ने बताया कि थाना राजा तालाब थाना क्षेत्र में गुरुवार को श्यामलाल यादव नाम के व्यक्ति की हत्या की सूचना मिली थी। उन्होंने बताया कि मृतक श्यामलाल यादव के दो बेटे हैं। एक पहली पत्नी से और दूसरा दूसरी पत्नी से। इन दोनों की ही घटना में संलिप्तता जाहिर हुई है। इस संबंध में सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। उन्होंने बताया कि जब इन दोनों से पूछताछ की गई तो पता चला कि इनके पिता का किसी अन्य महिला के साथ संबंध था।
ये अपनी कोई प्रॉपर्टी बेचने वाले थे, जिससे इनके घर मे लगातार लड़ाई-झगड़ा होता था। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि दोनों कल अपने पिता को समझा रहे थे। इसी बीच पिता से गाली गलौज होने लगी और आपस में बहस हुई। इस बीच पहली पत्नी के बेटे राजन यादव ने पिता पर बेसबॉल बैट से ताबड़तोड़ वार कर दिए। इस दौरान दूसरी पत्नी का बेटा दीनानाथ भी वहां मौजूद था। दोनों को पुलिस ने पकड़ लिया है।
डीसीपी गोमती जोन प्रमोद कुमार के मुताबिक, आरोपी दीनानाथ ने पूछताछ में बताया कि पिता श्यामलाल यादव का राजन यादव बड़ा बेटा है। बाद में पिता ने मेरी मां से दूसरी शादी की। उसने बताया कि मां की मृत्यु के बाद सौतेले पिता श्यामलाल ने सारी संपत्ति अपने नाम कर ली और कुछ संपत्ति बेच दी। इसी बीच श्यामलाल का संपर्क एक तीसरी महिला से हो गया। पिता और बची हुई जमीन बेचने की तैयारी में थे।
जब यह जानकारी हम दोनों भाइयों को मिली तो 21 नवम्बर को योजना बनाकर बेसबॉल बैट से पिता पर हमला किया और वहां से भाग गए। इस दौरान श्यामलाल यादव को गंभीर हालत में बीएचयू ट्राॅमा सेंटर ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया, वहीं पुलिस ने इस घटना को अंजाम देने वाले दोनों बेटों राजन यादव और दीनानाथ यादव को गिरफ्तार कर लिया है।