श्रीनगर, एजेंसी। जम्मू कश्मीर के पुंछ जिले में मंगलवार शाम को नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर एक वाहन खाई में गिर जाने के कारण 5 सैनिकों की मौत हो गई है, जबकि कई जवान घायल हो गए हैं। फिलहाल रेस्कयू ऑपरेशन जारी है। वहीं, इस संबंध में व्हाइट नाइट कॉर्प ने एक्स पर पोस्ट में कहा कि पुंछ सेक्टर में सेना के एक वाहन के दुर्घटनाग्रस्त होने से 5 जवानों की जान चली गई। बचाव अभियान जारी है और घायलों को चिकित्सा सुविधा दी जा रही है। वहीं, व्हाइट नाइट कोरप्स के सभी रैंक के जवानों ने पुंछ सेक्टर में ऑपरेशनल ड्यूटी के दौरान एक वाहन दुर्घटना में पांच बहादुर सैनिकों की दुखद मौत पर अपनी गहरी संवेदना व्यक्त किया है।
इससे पहले पुलिस अधिकारियों ने कहा, आज शाम लगभग 5 बजकर 40 मिनट पर 11 मराठा लाइट इन्फैंट्री का एक सैन्य वाहन, जो नीलम मुख्यालय से एलओसी पर बलनोई घोरा पोस्ट की ओर जा रहा था, घोरा पोस्ट के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया।
उन्होंने कहा कि वाहन लगभग 150 फीट गहरी खाई में गिर गया, जिससे चालक सहित 10 सैनिक गंभीर रूप से घायल हो गए।ईटीवी भारत को जानकारी देते हुए एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि बलनोई में नियंत्रण रेखा के पास सेना का एक वाहन गहरी खाई में गिर गया, जिसके बाद बचाव अभियान शुरू किया गया।
बचाव अभियान की निगरानी कर रहे एक पुलिस अधिकारी ने बताया, ष्जब वाहन दुर्घटनाग्रस्त हुआ, तब उसमें चालक समेत 10 लोग सवार थे। घटना के तुरंत बाद बचाव दल मौके पर पहुंचा और जवानों को पास के सेना शिविर में पहुंचाया।ष् इस हादसे के बाद बचाव अभियान जारी है, और घायल कर्मियों का इलाज किया जा रहा है।