देश

कलर्स रिश्ते पर देखिये बेहतरीन शोज़ का नया लाईन-अप – 15 मई से सिर्फ डीडी फ्री डिश पर

मुंबई। इस बार की गर्मियों में देखिए शिव शक्तिः तप त्याग तांडव शाम 7 बजे और नागिनः नाश का विनाश रात 9 बजे कलर्स रिश्ते पर!
नेशनल, 13 मई, 2025 – कलर्स रिश्ते पर ड्रामा, धमाका और नॉन-स्टॉप एंटरटेनमेंट शुरू हो रहा है, जो डीडी फ्री डिश पर देखा जा सकेगा। इसके ब्लॉकबस्टर फ्री-टू-एयर (एफटीए) रि-लॉन्च को फैन्स की बहुत शानदार प्रतिक्रिया मिली है। प्राईम टाईम में अब मनोरंजन से भरपूर आपके पसंदीदा शो उपलब्ध हैं। डीडी फ्री डिश के दर्शकों के लिए पहली बार भारत के सबसे बड़े ब्लॉकबस्टर और पसंदीदा शो ‘शिव शक्ति – तप त्याग तांडव’ शाम 7 बजे और ‘नागिन – नाश का विनाश’ रात 9 बजे से प्रसारित किए जा रहे हैं। आध्यात्मिक गहराई वाली पौराणिक कहानी ‘शिव शक्ति – तप त्याग तांडव’ में राम यश वर्धन और सुभा राजपूत ने शिव और शक्ति का किरदार निभाया है, वहीं सोशल मीडिया पर सुर्खियों में रही अलौकिक ब्लॉकबस्टर ‘नागिन – नाश का विनाश’ में तेजस्वी प्रकाश, महक चहल, सिंबा नागपाल और सुधा चंद्रन मुख्य भूमिकाओं में हैं। ये दोनों शो डीडी फ्री डिश पर 15 मई से केवल कलर्स रिश्ते पर देखे जा सकेंगे।
इतना ही नहीं, कलर्स रिश्ते की मनोरंजन की पोटली में और भी बहुत कुछ है। यह चैनल हर रोज लोकप्रिय क्लासिक शो से लेकर हाई वोल्टेज़ ड्रामा का बेहतरीन मिश्रण पेश करता है। चाहे फैन्स के बीच लोकप्रिय हुआ ‘ससुराल सिमर का’ हो, या सबको हँसाने वाला शो ‘खतरा-खतरा-खतरा’, या फिर बच्चों का पसंदीदा ‘मुंकी और ट्रंक, केमोन एक एंड शिवा’, कलर्स रिश्ते पर परिवार के हर सदस्य के मूड के अनुरूप बेहतरीन शो हैं। इन बेहतरीन शो के साथ कलर्स रिश्ते एक बार फिर आपका पसंदीदा मनोरंजन चैनल बनने के लिए तैयार है।
शिव शक्ति – तप त्याग तांडव में शिव का किरदार निभाने वाले राम यशवर्धन ने कहा, ‘‘मुझे खुशी है कि यह शो कलर्स रिश्ते पर प्रसारित होकर डीडी फ्री डिश के माध्यम से कई और परिवारों तक पहुँच रहा है। यह भगवान शिव और माता शक्ति की दैवीय प्रेम कहानी है। यह अमर गाथा हमारी संस्कृति, हृदय और हमारी स्मृति में अंकित है। यह पूरे परिवार द्वारा साथ में बैठकर देखने के लिए एक बेहतरीन शो है। इसके शानदार विज़्युअल्स, गहरी भावनाएं और सीख इसे बच्चों से लेकर दादा-दादी तक सभी के देखने के लिए उत्तम बनाते हैं। एक अभिनेता के रूप में मुझे इस शो का हिस्सा बनकर बहुत संतोष महसूस हुआ। यह शो न केवल संजोकर रखा जाएगा बल्कि पूरे देश में परिवारों की दैनिक बातचीत का हिस्सा बन जाएगा।’’
नागिन – नाश का विनाश में सीमा और तारा के दोहरे किरदार निभा रही, सुधा चंद्रन ने कहा, ‘‘इस उद्योग में 38 साल से अधिक समय बिताने के बाद नागिन 6 में दोहरे किरदार निभाने का मुझे वो मौका मिला, जो मैं हमेशा से चाहती थी। सीमा और उसकी माँ तारा की भूमिका निभाने में बहुत रोमांच और संतोष महसूस हुआ। एक कलाकार के रूप में इन दोनों किरदारों को बदल-बदल कर निभाने में मुझे बहुत खुशी मिली, खासकर तब जब वो दोनों एक ही फ्रेम में दिखाई देते थे। मैं शुक्रगुजार हूँ कि मुझे ऐसा किरदार निभाने को मिला। मुझे बहुत खुशी है कि कलर्स रिश्ते का यह शो डीडी फ्री डिश के माध्यम से और ज्यादा दर्शकों तक पहुँचेगा।’’
देखिए डीडी फ्री डिश प्लेटफॉर्म पर कलर्स रिश्ते और आनंद लीजिए भारतीय टेलीविज़न के बेहतरीन शोज़ का, जो पूरे परिवार का परफेक्ट मनोरंजन करते हैं!

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button