
- एमजी विंडसर को रोजाना करीब 200 नई बुकिंग्स मिल रही हैं।
कंपनी हलोल में सुविधाओं में संशोधन कर रही है, जिसके परिणामस्वरूप फरवरी में उत्पादन धीमा हो रहा है।
गुरुग्राम: जेएसडब्ल्यू एमजी मोटर इंडिया ने आज घोषणा की कि एमजी विंडसर, भारत की पहली इंटेलिजेंट सीयूवी, ने 15,000 यूनिट्स के उत्पादन का महत्वपूर्ण मुकाम हासिल कर लिया है। सीयूवी लॉन्च के बाद लगातार चार महीने (अक्टूबर 2024 – जनवरी 2025) तक सबसे अधिक बिकने वाला इलेक्ट्रिक वाहन रहा और इसने भारत में ईवी सेगमेंट की समग्र वृद्धि में योगदान दिया है।
इस अवसर पर बीजू बालेंद्रन, डिप्टी मैनेजिंग डायरेक्टर, जेएसडब्ल्यू एमजी मोटर इंडिया ने कहा, “एमजी विंडसर को मिल रही जबरदस्त प्रतिक्रिया से हम बेहद उत्साहित हैं और अपने ग्राहकों के प्रति आभार व्यक्त करते हैं, जिनकी बदौलत हम 15,000 यूनिट के उत्पादन का महत्वपूर्ण मुकाम हासिल कर सके। सीयूवी को इसकी किफायती कीमत, बेहतरीन पैकेजिंग और ग्राहकों को लग्जरी बिजनेस-क्लास अनुभव प्रदान करने के लिए व्यापक रूप से सराहा गया है। बीएएएस, बायबैक प्रोग्राम और लाइफटाइम वारंटी जैसी स्मार्ट योजनाओं ने इलेक्ट्रिक वाहनों के प्रति उपभोक्ताओं के विश्वास को और मजबूत किया है। हम अपने पोर्टफोलियो का विस्तार करते हुए अपने ग्राहकों को उच्च गुणवत्ता वाले उत्पाद तेजी से उपलब्ध कराने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध हैं।”
उन्होंने आगे कहा, “इसलिए, हम हलोल में अपनी उत्पादन क्षमता बढ़ा रहे हैं ताकि विंडसर की बढ़ती मांग को पूरा किया जा सके। साथ ही, हम कुछ सुविधाओं में आवश्यक बदलाव कर रहे हैं ताकि एमजी सलेक्ट के तहत नए उत्पादों की तैयारी सुनिश्चित की जा सके, जिनका लॉन्च इस वर्ष की पहली छमाही में होने वाला है। इसी कारण, हमें फरवरी महीने में उत्पादन में अस्थायी गिरावट की उम्मीद है, जिससे इस अवधि के दौरान हमारी थोक बिक्री प्रभावित हो सकती है।”
जेएसडब्ल्यू एमजी मोटर इंडिया अपने पोर्टफोलियो का विस्तार करते हुए भारतीय बाजार में दो नए प्रॉडक्ट लॉन्च करने की तैयारी में है। इनमें एमजी साइबरस्टर और एमजी एम 9 शामिल हैं, जिन्हें कंपनी के नए ‘अक्सेसेबल लग्जरी’ ब्रांड चैनल एमजी सिलेक्ट के तहत पेश किया जाएगा।