देहरादून। वीर गोर्खा कल्याण समिति की ओर से समीक्षा बैठक आयोजित की गई एवं महिंद्रा ग्राउंड, गढ़ी कैंट देहरादून में सफाई अभियान चलाया गया। इस दौरान सदस्यों ने महिंद्रा ग्राउंड झाड़ू एवं अपने हाथों से सफाई की । वीर गोर्खा कल्याण समिति के अध्यक्ष कमल थापा ने कहा हमारे समिति द्वारा यहां पर तीन दिवसीय मेले का आयोजन किया गया था। अब जब मेला समाप्त हो गया है तो यह हमारी नैतिक जिम्मेदारी बनती है कि हम इस ग्राउंड का साफ सफाई करें एवं आसपास के जगह को भी सफाई करके लोगों के लिए खुला छोड़ दें।
उन्होंने लोगों से आह्वान किया है कि वे सफाई के महत्व को समझें और उसे अपने जीवन में एक आदत की तरह अपनाएं। मैं तमाम अपने सहयोगियों को धन्यवाद करता हूं जिन्होंने इस तीन दिवसीय मेले को सफल बनाने में सहयोग किया। हेडक्वार्टर उत्तराखंड सब एरिया कैंटोनमेंट बोर्ड कैंट, गोरखाली सुधार सभा, इंडियन आर्मी के जवान, पुलिस प्रशासन, विद्युत विभाग एवं उत्तराखंड फायर डिपार्मेंट, समस्त संगठन संस्थाओं, सांस्कृतिक आयोजन में शामिल हुए सभी कलाकार एवं प्रदेश के सभी लोगों का दिल से धन्यवाद करता हूं जिन्होंने इस मेले को सफल बनाया।