विधानसभा चुनाव में हार के बाद महबूबा मुफ्ती का बड़ा फैसला
श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव में हार के बाद पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (PDP) ने अपने सम्पूर्ण संस्थागत ढांचे को भंग कर दिया है। पीडीपी ने शनिवार को एक बयान में कहा कि यह निर्णय पार्टी प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने लिया है। पार्टी ने कहा कि पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ परामर्श के बाद नए पदाधिकारियों, विभिन्न इकाईयों और निकायों का गठन किया जाएगा। पार्टी के वरिष्ठ नेता पार्टी की भविष्य रणनीति बनाने और स्थानीय लोगों के बीच अपनी फिर से पहुंच बढ़ाने की ओर अपना ध्यान केंद्रित कर रहे हैं।