अहमदाबाद। न्यूजीलैंड महिला टीम के खिलाफ रविवार को दूसरे एक दिवसीय क्रिकेट मैच में भारतीय महिला टीम की नजरें खिलाडिय़ों के बेहतर प्रदर्शन के दम पर सीरीज जीतने पर होंगी।
भारतीय महिलाओं ने पहला मैच 59 रन से जीता, लेकिन बल्लेबाज अपेक्षा के अनुरूप प्रदर्शन नहीं कर सके थे। मेजबान टीम अब इसमें बदलाव करना चाहेगी और कप्तान स्मृति मंधाना को मोर्चे से अगवाई करनी होगी। भारतीय टीम की नजरें नियमित कप्तान हरमनप्रीत कौर की फिटनेस पर भी लगी होंगी, जो चोट के कारण पिछले मैच से बाहर थीं।