मुंबई। मुंबई के बांद्रा रेलवे स्टेशन पर रविवार सुबह भगदड़ मचने से नौ लोग घायल हो गए। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। यह घटना प्लेटफॉर्म नंबर एक पर तब हुई जब लोग सुबह 5.10 बजे बांद्रा-गोरखपुर एक्सप्रेस में चढ़ने के लिए दौड़ पड़े। अंत्योदय एक्सप्रेस (ट्रेन नंबर 22921) को बांद्रा टर्मिनस (बीडीटीएस) यार्ड से प्लेटफॉर्म नंबर एक पर धीरे-धीरे ले जाया जा रहा था। पश्चिम रेलवे ने एक बयान में कहा, ”इस प्रक्रिया के दौरान, प्लेटफ़ॉर्म पर कई यात्रियों ने चलती ट्रेन में चढ़ने का प्रयास किया। इस दौरान चढ़ने की कोशिश करते समय गिरने से दो व्यक्ति घायल हो गये।”