गाजा। गाजा पट्टी के उत्तर में बेत लाहिया शहर पर इजरायली बमबारी में कम से कम 30 फिलिस्तीनियों की मौत हो गई है। फिलिस्तीनी आधिकारिक समाचार एजेंसी डब्ल्यूएएफए ने बताया कि शनिवार शाम इजरायली सेना ने एक आवासीय चौक पर गोलाबारी की, जिसमें कम से कम पांच घर को निशाना बनाया गया। पीड़ितों में महिलाएं और बच्चे शामिल हैं। स्थानीय निवासियों ने शिन्हुआ को बताया कि न तो सिविल डिफेंस और न ही मेडिकल टीमें इलाके में पहुंच सकीं, जिससे स्थानीय लोगों को खच्चर गाड़ियों या पैदल ही हताहतों को स्थानांतरित करना पड़ा। इजरायली सेना ने इस घटना पर कोई टिप्पणी नहीं की है।