हरिद्वार-नजीबाबाद मार्ग पर गन्ने से लदा ट्रक बना आग का गोला

हरिद्वार। नजीबाबाद-हरिद्वार मार्ग पर खेरा ढाबे के पास गन्ने से लदे ट्रक में आग लग गई। देखते ही देखते आग ने पूरे ट्रक को अपनी चपेट में ले लिया। गनीमत रही कि चालक परिचालक ने आग की लपटों को परखते हुए वक्त रहते ट्रक से कूदकर अपनी जान बचाई। आग लगने के स्पष्ट कारणों का पता नहीं चल पाया है।
रविवार को नजीबाबाद-हरिद्वार मार्ग पर खड़े गन्ने से लदे ट्रक में आग लगने से ट्रक आग का गोला बन गया। इससे मार्ग पर आने-जाने वाले लोगों में अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया। श्यामपुर पुलिस ने पहुंचकर स्थिति को संभालते हुए यातायात को डायवर्ट किया। जब तक दमकल वाहन मौके पर पहुंचा तब तब गन्ने से लदा ट्रक जलकर स्वाहा हो चुका था। आग लगने की वजह साफ नहीं हो सकी है।
मामले में हरिद्वार के श्यामपुर थाना प्रभारी नितेश शर्मा ने बताया कि हरिद्वार के श्यामपुर थाना क्षेत्र में खेरा ढाबे के निकट गन्ने के ट्रक में अचानक आग लग गई थी। आग लगने की सूचना मिलने पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और फायर बिग्रेड की मदद से भारी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। हालांकि आग से किसी तरह की जनहानि नहीं हुई है। मगर ट्रक जलकर राख हो गया है। उन्होंने बताया कि बताया जा रहा है कि खाना बनाने के दौरान आग लगी है। मगर अभी आग लगने की वजह साफ तौर पर स्पष्ट नहीं हो पाई है। आग लगने पर ड्राइवर और क्लीनर ने कूद के अपनी जान बचाई है।