देहरादून। प्रियंका आनन्द ने भारतीय जनता पार्टी वार्ड 26 धामावाला से पार्षद पद के लिए नामांकन दर्ज करवाया। इस अवसर पर प्रियंका आनन्द ने कहा के आप सब के आशीर्वाद, विश्वास और अपार स्नेह के साथ, आज मैंने पार्टी से पार्षद पद के लिए नामांकन दर्ज करवाया। प्रियंका आनन्द ने कहा मैं हृदय से मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, विधायक खजान दास और महानगर अध्यक्ष सिद्धार्थ अग्रवाल, संतोख सिंह नागपाल, मंडल अध्यक्ष पंकज शर्मा और पार्टी संगठन सहित पार्टी के शीर्ष नेतृत्व का आभार व्यक्त करती हूँ।
यह नामांकन केवल मेरा नहीं, बल्कि हम सबका है, जो क्षेत्र के विकास, समर्पण और पारदर्शिता की नई दिशा तय करेगा। हमारा प्रयास रहेगा कि वार्ड के हर नागरिक की समस्याओं का समाधान हो, क्षेत्र को प्रगति की नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया जाए, और क्षेत्रवासियों के मान-सम्मान को सर्वोपरि रखा जाए।
आप सभी का समर्थन मेरी ताकत है, और आपका विश्वास मेरे हर कदम को मजबूत बनाता है। आइए, मिलकर एक नया इतिहास रचें और अपने वार्ड को एक आदर्श स्वरूप दें। आपका आशीर्वाद और सहयोग हमेशा बना रहे। और नामांकन रैली में सम्मानित वरिष्ठ नेताओं जेस्ट श्रेष्ट कार्यकर्ताओं एवं मातृशक्ति बहनों के साथ भारी बहुमत से विजयी दिलाने को लेकर संकल्प दिलाया। इस अवसर पर सम्मानित वरिष्ठ जन मातृशक्ति बहने एवं युवा साथी गण उपस्थित रहे।