देहरादून। बुधवार रात आशारोड़ी स्थित चेक पोस्ट पर चेकिंग के दौरान एक बड़ा हादसा हो गया। अचानक यूटीलिटी और कंटेनर के आगे बैरियर आ गए। जिस कारण बैरियर देखते ही यूटीलिटी चालक ने ब्रेक मारे, जिससे वाहन पलट कर सड़क किनारे नीचे जा गिरा। इस हादसे में यूटीलिटी सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि उसका पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गया। चेक पोस्ट पर तैनात दो कर्मचारी भी घायल हो गए।
बताया गया है कि सहारनपुर की ओर से सब्जी से भरी यूटीलिटी जैसे ही चेक पोस्ट के पास पहुंची, वहां तैनात कर्मियों ने उसे रोकने के लिए अचानक बैरियर आगे कर दिया। बैरियर देखते ही यूटीलिटी चालक ने ब्रेक मारे, जिससे वाहन पलट कर सड़क किनारे नीचे जा गिरा।
यूटीलिटी के पीछे एक कार थी, जो अचानक ब्रेक लगने से उससे भिड़ गई। कार के पीछे आ रहा कंटेनर उससे भिड़ता, इससे पहले ही चालक ने ब्रेक मार दिए, जिससे कंटेनर भी पलट कर सड़क से नीचे जा गिरा। पीछे आ रहे दो अन्य भारी वाहन भी आपस में टकरा गए। वाहनों के टकराने सड़क से गुजर रहे कुछ दुपहिया सवारों के भी हल्की चोटें आईं, लेकिन – वे वहां से चले गए।
वहीं, चेक पोस्ट पर मची अफरा-तफरी के बीच – आसपास के लोग वहां पहुंचे और यूटीलिटी में फंसे -पिता-पुत्र को बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया। पुलिस के अनुसार, घायल यूटीलिटी चालक सुखदेव निवासी दमकड़ी गांव सहारनपुर की उपचार के दौरान मौत हो गई, जबकि उसके घायल पुत्र सुधांशु का उपचार चल रहा है।