यह नया फंड भारत के बढ़ते हुए उपभोक्ता बाज़ार में निवेश करेगा
नई दिल्ली। पीएनबी मेटलाइफ इंडिया इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड अपने यूनिट लिंक्ड इंश्योरेंस प्लान (ULIP) श्रेणी में एक नया फंड ऑप्शन लॉन्च करने जा रहा है, जिसका नाम है भारत कंजम्पशन फंड। यह फंड पॉलिसीधारकों को भारत के उपभोक्ता बाजार में प्रवेश दिलाएगा। देश का उपभोक्ता बाज़ार वर्ष 2030 तक 4 ट्रिलियन अमेरिकी डॉलर तक पहुंचने का अनुमान है, जो इसे विश्व का तीसरा सबसे बड़ा बाज़ार बनाएगा। न्यू फंड लॉन्च अवधि के दौरान 15 नवंबर से 28 नवंबर तक भारत कंजम्पशन फंड रु. 10 की शुरुआती यूनिट कीमत पर उपलब्ध होगा।
ग्राहक अपने मौजूदा पीएनबी मेटलाइफ यूलिप पॉलिसी – पीएनबी मेटलाइफ गोल एन्स्यूरिंग मल्टीप्लायर और पीएनबी मेटलाइफ स्मार्ट प्लैटिनम प्लस के जरिये भारत कंजम्पशन फंड प्राप्त कर सकते हैं। यूलिप प्लान लाइफ इंश्योरेंस कवरेज के साथ पूंजी निर्माण के लिए सुविधाजनक विकल्प प्रदान करते हैं और इन्हें आसानी से ऑनलाइन खरीदा जा सकता है।
भारत के कंज्यूमर सेक्टर में विकास की काफी बड़ी संभावनाएं मौजूद है, जिसे अर्थव्यवस्था में योगदान देने वाली जनसंख्या, बढ़ती आमदनी, शहरीकरण और लोगों की बढ़ती खर्च क्षमता से तेज़ बढ़ावा मिल रहा है। वर्ष 2030 तक हमारे देश की तरफ से दुनिया की 22% कामकाजी जनसंख्या मिलने की उम्मीद है। इस कारण उपभोक्ता खर्च बढ़ने की उम्मीद है, जिससे कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, पर्सनल केयर, फास्ट मूविंग कंज्यूमर गुड्स और ई-कॉमर्स जैसे सेक्टर्स में लंबी अवधि के लिए मांग पैदा होगी।
संजय कुमार, चीफ इन्वेस्टमेंट ऑफिसर, पीएनबी मेटलाइफ ने कहा, “भारत कंजम्पशन फंड हमारे ग्राहकों को भारत के गतिशील आर्थिक विकास में हिस्सा लेने का अवकर प्रदान करेगा। हमारा लक्ष्य उन्हें स्थाई रूप से रिस्क एडजस्टेड रिटर्न प्राप्त करते हुए अपने आर्थिक लक्ष्य पूरा करने में मदद करना है। इस फंड को लंबी अवधि के लिए लाभ निर्माण करने के उद्देश्य से तैयार किया गया है, जिसके लिए हमारे मज़बूत जोखिम प्रबंधन ढांचे का इस्तेमाल किया जाएगा।
यह एक्टिव मैनेज्ड फंड भारत के उपभोक्ता क्षेत्रों की कंपनियों के डाइवर्सिफाइड पोर्टफोलियो में निवेश करेगा। इस पोर्टफोलियो के लिए अधिकतम विकास संभावनाओं वाली कंपनियों को ध्यानपूर्वक चुनाव किया जाएगा। इस फंड की रणनीति को निफ्टी इंडिया कंजम्पशन इंडेक्स के अनुकूल रखा जाएगा, जिसने हाल के वर्षों में निफ्टी 50 इंडेक्स से काफी अच्छा प्रदर्शन किया है। न्यू फंड लॉन्च अवधि के बाद जारी की गई पॉलिसियों के लिए उक्त तिथि के दिन की NAV लागू होगी। हालांकि, निवेश के रिटर्न बाजार जोखिमों के अधीन होते हैं और इसकी गारंटी नहीं दी जा सकती, लेकिन यह फंड सतर्क प्रबंधन तथा एक मज़बूत एवं डाइवर्सिफाइड पोर्टफोलियो के माध्यम से समय के साथ निरंतर लाभ प्रदान करने का लक्ष्य रखता है।