उत्तराखण्डराज्य

द स्लीप कंपनी ने देहरादून में अपना पहला स्टोर खोलकर उत्तराखंड में कदम रखा

भारत के अग्रणी कम्फर्ट-टेक ब्रांड ने सोने और बैठने के लिए पेश किए विश्वस्तरीय मानक
देहरादून। भारत के प्रमुख कम्फर्ट टेक ब्रांड द स्लीप कंपनी (टीएससी) ने आज देहरादून के जीएमएस रोड पर अपना पहला स्टोर खोलने की घोषणा की । डायरेक्ट टु कंज्‍यूमर (डी2सी) मॉडल पर काम करने वाली कंपनी भारत में अपने विस्तार के मिशन पर है। इस स्टोर के उद्घाटन के साथ ही कंपनी के भारत में 127 स्टोर्स हो गए हैं।

देहरादून जैसे खूबसूरत शहर में खुले इस स्टोर में स्मार्टग्रिड टेक्‍नोलॉजी से बने और पेटेंट कराए गए कई प्रॉडक्ट्स जैसे मैट्रेसेस, स्मार्ट रिक्लाइनर बेड, तकिए, ऑफिस चेयर और रिक्लाइनर सोफा का विशाल संग्रह होगा। इन्‍हें ग्राहकों की विभिन्न जरूरतों को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है। द स्लीप कंपनी राज्य में रिटेल सेक्टर में अपनी मौजूदगी बढ़ा रही है। कंपनी शांतिपूर्ण माहौल और अच्छी आबो-हवा के लिए मशहूर देहरादून के लोगों के लिए आराम से सोने और बैठने के लिए इनोवेटिव प्रोडक्‍ट्स लेकर आई है।
द स्लीप कंपनी के नए स्टोर के उद्घाटन पर कंपनी की सह-संस्थापक प्रियंका सालोट ने कहा, देहरादून में पहले स्टोर का उद्घाटन हमारे लिए एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है। यह हमारी अपनी मौजूदगी को बढ़ाने और लोगों की लाइफस्टाइल को बेहतर बनाने के लिए गहरी नींद लाने में मदद के साधन प्रदान करने की कोशिश है। हमारा मानना है कि अच्छी नींद हमारी सेहत के लिए बहुत जरूरी है और हमारे विज्ञान से प्रेरित मैट्रैसेस एवं बैठने में आरामदायक सॉल्यूशंस हर व्यक्ति को उसकी जरूरत के हिसाब से सपोर्ट एवं कम्फर्ट देने के लिए डिजाइन किये गये हैं। हम देहरादून के लोगों को अपने स्टोर पर आने का आमंत्रण देते हैं, ताकि वे हमारे प्रॉडक्ट्स से मिलने वाले बेमिसाल आराम और इसकी बेहतरीन क्वालिटी का अनुभव खुद हासिल कर सकें।
स्वास्थ्य विशेषज्ञों के अनुसार हर रात सात घंटे की गहरी नींद लेना बेहद जरूरी है। हालांकि, पिछले एक साल से उत्तराखंड सरकार द्वारा चलाई गई टेली-मेंटल हेल्थ हेल्पलाइन पर आए कॉल्स में बड़ी संख्या में लोगों ने  नींद से संबंधित समस्याओं की शिकायत की। गहरी नींद लेने और आरामदायक ढंग से बैठने के साधनों एवं प्रोडक्‍ट्स की बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए, कंपनी राज्‍य में अपनी रिटेल उपस्थिति को बढ़ा रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button