उत्तरकाशी । जनपद मुख्यालय से सटे जसपुर गांव स्थित दो गौशालाओं में अचानक आग लग गई। आगजनी की जानकारी मिलने के बाद ग्रामीण गौशाला पहुंचे और आग पर किसी तरह काबू पाया, लेकिन तब तक आगजनी में सब कुछ जलकर राख हो गया था। इसके अलावा एक गाय आग में बुरी तरह झुलस गई है, जिसका उपचार किया जा रहा है।
शनिवार दोपहर जसपुर निवासी दुर्गेश भट्ट की गौशाला में अचानक आग लग गई। देखते-देखते ही एक अन्य गौशाला भी आग की चपेट आ गई। मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक एक गाय झुलस गई थी। वहीं आगजनी के संबंध में ग्रामीणों ने फायर ब्रिगेड, जिला प्रशासन और पशु विभाग के अधिकारियों को सूचना दी। सूचना मिलने के बाद फायर ब्रिगेड की टीम और डॉक्टर मौके पर पहुंचे। फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया और डॉक्टरों ने गाय का उपचार शुरू किया। स्थानीय निवासी कपिल पंवार ने प्रशासन से पीड़ितों को उचित मुआवजा देने की मांग की है। वहीं, जिला आपदा प्रबंधन समन्वयक जय पंवार ने बताया कि जसपुर गांव स्थित दो गौशालाओं में आग लगने की सूचना मिली थी। जिस पर फायर ब्रिगेड की टीम को मौके पर जाने के निर्देश दिए गए। फायर ब्रिगेड की टीम ने ग्रामीणों के साथ आग पर काबू पा लिया है। उन्होंने कहा कि आग में एक गाय की झुलसने की सूचना मिली थी, जिससे पशु चिकित्सकों की टीम मौके पर भेजी गई। टीम ने गाय का उपचार शुरू कर दिया है। बाकी राजस्व टीम मौके पर आग से हुए नुकसान का आकलन कर रही है।