नई दिल्ली। कलर्स के ‘मेघा बरसेंगे’ में मेघा का किरदार निभा रहीं नेहा राणा कहती हैं, “पंजाब में पलने-बढ़ने के दौरान, लोहड़ी हमेशा उत्साह और उत्सव का समय था। ढोल की ध्वनि और पारंपरिक गीतों से सड़कें जीवंत हो उठती। इस उत्सव का मेरा पसंदीदा हिस्सा हमेशा परिवार के साथ अलाव के आसपास इकट्ठा होना, बचपन की कहानियां शेयर करना, और गजक व तिल के लड्डू जैसी मिठाइयों का लुत्फ उठाना रहा है। इस साल, मेघा बरसेंगे पर, हम एक विशेष लोहड़ी पूजा के साथ इस उत्साह से भरी परंपरा को जीवंत कर रहे हैं, जहां मेरा किरदार खुशी और समृद्धि के लिए आशीर्वाद मांगता है। मैं इस उत्सव की भावना को स्क्रीन पर शेयर करने के लिए उत्साहित हूं, और इस खूबसूरत त्योहार में सभी के लिए शांति और खुशी की कामना करती हूं।
कलर्स के ‘परिणीति’ में अंकुर का किरदार निभा रहे अंकुर वर्मा कहते हैं, “लोहड़ी, मेरे लिए, खुशी और एकता का उत्सव है, जो उत्साह से भरपूर डांस और पारिवारिक परंपराओं के सुकून से भरा है। मैं सरसों का साग और मक्के की रोटी से लेकर गज़क, रेवड़ी और तिल के लड्डू तक को देखने का इंतज़ार नहीं कर सकता। परिणीति की कहानी में, यह परिणीत के साथ मेरे किरदार की पहली लोहड़ी है और इसीलिए यह खास है। मैं इस त्योहारी सीज़न में सभी के लिए समृद्धता, खुशी और प्यार की प्रार्थना करता हूं। मेरी कामना है कि यह लोहड़ी हमारे दिलों में रोशनी लाए, हमारे जीवन में खुशियां लाए और हमारे प्यारे संबंधों को मजबूत करे।
कलर्स के शो ‘अपोलीना: सपनों की ऊंची उड़ान’ में अपोलीना का किरदार निभा रहीं अदिति शर्मा कहती हैं, “परंपराओं, यादों और खुशी के कारण लोहड़ी की हमेशा से मेरे दिल में खास जगह रही है। मेरे बचपन की सबसे अच्छी यादों में से एक यह है कि हम सभी नीचे जाकर अलाव जलाते थे और लोहड़ी के आसपास फेरे लेते थे। हम ढोल पर भांगड़ा करते थे, और दोस्त व परिवार के साथ बाहर जाते थे। इस साल, मैंने सेट पर अपने अपोलीना परिवार के साथ त्योहार मनाने की योजना बनाई है। मैं अपने और अपने ऑन-स्क्रीन बाबा, संदीप बसवाना के लिए तिल के लड्डू लाने की सोच रही हूं, ताकि कुछ नई यादें बनाई जा सकें और हमारे शूट पर उत्सव का जोश भरा जा सके।”