आरोपी से पुलिस की मुठभेड़, गोली लगने के बाद गिरफ्तार

रुद्रपुर । गोकशी के मामले में फरार चल रहे 10 हजार का इनामी बदमाश को मुठभेड़ के बाद उधम सिंह नगर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस को गोली आरोपी के पैर में लगी है। आरोपी के खिलाफ उधम सिंह नगर जिले के पुलभट्टा थाना क्षेत्र में करीब आधा दर्जन मुकदमे दर्ज है।
आरोपी के पास से पुलिस को तमाचा, कारतूस और घटना में प्रयुक्त बाइक बरामद हुई है। पुलिस के मुताबिक सोमवार देर रात को उन्हें मुखबिर से सूचना मिली थी कि 18 जनवरी 2025 को पुलभट्टा थाना क्षेत्र में हुई गोकशी के मामले में फरार चल रहे आरोपी शकील निवासी शहदौरा बाइक से जंगल होते हुए भागने की फिराक में है।
पुलिस ने बताया कि आरोपी के बारे में जानकारी मिलते ही उनकी टीम अपना जाल बिछाया और आरोपी को पकड़ने का प्रयास किया, लेकिन अपनी जान बचाने के लिए आरोपी ने पुलिस पर फायर झोंक दिया। पुलिस की तरफ से भी जवाबी कार्रवाई में फायरिंग की थी। इस दौरान पुलिस की एक गोली आरोपी के पैर में लगी और वहीं गिर गया, जिसके बाद आरोपी को पुलिस ने दबोच लिया।
गोली लगने से घायल हुए आरोपी को पुलिस किच्छा हॉस्पिटल लेकर गई। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम शकील बताया। आरोपी ने बताया कि 18 जनवरी 2025 को वो अपने साथियों के मिलकर जंगल में गया था और गोवंशीय पशु के मास को बेचने की फिराक मे थे, लेकिन वहां पुलिस ने छापा मार दिया और वो अपने दो साथियों के साथ फरार हो गया। आरोपी के खिलाफ थाना पुलभट्टा में गोकशी के 6 मुकदमे दर्ज है। गौरतलब हो कि कि जनपद पुलिस ने अब तक मुठभेड में 15 आरोपियों को घायल कर गिरफ्तार किया जा चूका है।