ट्रैवलर को ट्रक ने मारी टक्कर, 7 की मौत, 2 गंभीर घायल

जबलपुर। मध्यप्रदेश के जबलपुर जिले के सिहोरा थाना क्षेत्र में मंगलवार सुबह ट्रक ने एक छोटी यात्री गाड़ी ट्रेवलर को टक्कर मार दी, जिससे सात यात्रियों की घटना स्थल पर ही मौत हो गई और दो अन्य गंभीर रूप से घायल हैं, जिन्हें इलाज के लिए जबलपुर पहुंचाया गया। पुलिस सूत्रों के अनुसार जबलपुर जिले के सिहोरा थाना क्षेत्र के मोहला बरगी गांव के समीप गलत दिशा से आ रहे ट्रक ने सामने से आ रही ट्रेवलर गाड़ी को भीषण टक्कर मार दी। इस वजह से ट्रेवलर में सवार सात लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। ट्रेवलर महाराष्ट्र की बतायी जा रही है, जो आंध्रप्रदेश के यात्रियों को प्रयागराज से वापस लेकर अपने राज्य लौट रही थी।
घटना की सूचना मिलते ही कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक भी मौके पर पहुंचे और राहत एवं बचाव कार्य प्रारंभ कराया। मृतकों में सभी पुरुष बताए गए हैं। वहीं, घायल दो यात्रियों को जबलपुर के अस्पताल में पहुंचाया गया। राहत एवं बचाव कार्य में क्रेन की मदद भी ली गई। बताया जा रहा है कि ट्रेवलर में नौ लोग सवार थे।