क्लेमेंटटाउन में खुली सेंट्रल बैंक की महिला शाखा

देहरादून । देश के अग्रणी सरकारी बैंक सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.वी. राव का 18 एवं 19 फरवरी को देहरादून आगमन हुआ। इस दौरान, उन्होंने महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के लिए क्लेमेंटाउन, देहरादून में महिला शाखा का उद्घाटन किया। उन्होंने स्टाफ सदस्यों को “सेंट क्वीन” के संबंध में अधिक से अधिक महिलाओं को लाभ लेने के लिए प्रेरित करने को कहा। उद्घाटन के दौरान एम.वी. राव के साथ अंचल प्रमुख दिल्ली, शीशराम तुन्दवाल, क्षेत्रीय प्रमुख देहरादून, रामप्रमोद आनंद उपस्थित रहे। साथ ही एम.वी. राव ने डी.ए.वी. पीजी कॉलेज के ऑडिटॉरियम में टाउनहॉल मीटिंग के दौरान सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के क्षेत्रीय कार्यालय देहरादून के समस्त स्टाफ और 41 शाखाओं के स्टाफ सदस्यों को संबोधित किया। उन्होंने देहरादून क्षेत्र की शीर्ष प्रदर्शन करने वाली शाखाओं को पुरस्कृत किया। एम.वी. राव ने ग्राहकों के विश्वास को बनाए रखने के लिए व्यवसाय में वृद्धि के साथ-साथ सैद्धांतिक व्यवसाय पर जोर देने के लिए स्टाफ सदस्यों को प्रोत्साहित किया। साथ ही पर्यावरण एवं वृक्षों की महत्वता को समझाते हुए उन्होंने सेंट्रल बैंक देहरादून की मुख्य शाखा के परिसर में वृक्षारोपण भी किया।