उत्तराखण्डराज्यव्यापार

जिंदल (इंडिया) लिमिटेड ने देहरादून में आयोजित किया रीटेल मीट ‘मिलाप’’

क्षेत्र में अपनी मौजूदगी को सशक्त बनाने की योजनाएं
देहरादून। प्रतिष्ठित बी.सी. जिंदल ग्रुप के भाग तथा भारत में डाउनस्ट्रीम स्टील उत्पादों के अग्रणी निर्माताओं में से एक जिंदल (इंडिया) लिमिटेड ने देहरादून, उत्तराखंड में कंपनी के रीटेलर्स मीट ‘मिलाप’ का सफल आयोजन किया। मीट का आयोजन कंपनी के ऑथोराइज़्ड डीलर रेनबो स्टील के सहयोग से किया गया था, जिसमें कंपनी के वरिष्ठ अधिकारियों तथा आस-पास के क्षेत्रों से 60 रीटेलरों ने हिस्सा लिया।
देश भर में अपनी स्थिति को सशक्त बनाने की योजनाओं के तहत जिंदल (इंडिया) लिमिटेड ने कार्यक्रम के दौरान अपने आधुनिक कोटेड स्टील प्रोडक्ट्स की व्यापक रेंज का प्रदर्शन किया। इनमें से हर प्रोडक्ट को विभिन्न उद्योगों की ज़रूरतों को ध्यान में रखते हुए डिज़ाइन किया गया है, जो टिकाऊ होने के साथ-साथ उच्च परफोर्मेन्स भी देते हैं। इनमें से एक था, जिंदल सबरंग, जो कलर कोटेड प्रोडक्ट्स की बेहतरीन रेंज के साथ स्टील को नई परिभाषा देता है, जो जंग रोधी गुणों के चलते आउटडोर ऐप्लीकेशन के लिए बेहतरीन है।
इसके अलावा कंपनी ने रीटेलरों को जिंदल न्यूकलर प्लस के बारेे में भी बताया, यह प्रीमियम कोटेड स्टील प्रोडक्ट्स में से बेहतरीन प्रोडक्ट है, जो आधुनिक टेक्नोलॉजी, आकर्षक लुक और लम्बा चलने वाले गुणों के साथ आता है। इसे स्पेशल कोटिंग प्रक्रिया से तैयार किया गया है, जो स्टील को जंग से बचाता है और साथ ही इसका रंग भी फीका नहीं पड़ता।
जिंदल (इंडिया) लिमिटेड भारत के पूर्वी एवं दक्षिणी बाज़ारों के प्रमुख प्लेयर्स में से एक है, जिसकी इन क्षेत्रों में सशक्त मौजूदगी है। आने वाले समय में कंपनी मौजूदा मार्केट्स में अपनी पहुंच बढ़ाने के प्रयास जारी रखेगी और देश के उत्तरी एवं पश्चिमी क्षेत्रों में अपनी मौजूदगी को सशक्त बनाती रहेगी। इस रीटेलर मीट के माध्यम से हम अपने प्रीमियम एवं आधुनिक उत्पादों जैसे कोटेड शीट प्रोडक्ट्स के बारे में जागरुकता बढ़ाना चाहते हैं, जिनकी मांग देहरादून में तेज़ी से बढ़ रही है।’’ जिंदल (इंडिया) लिमिटेड के प्रवक्ता ने कहा।
इस पहल के तहत जिंदल (इंडिया) लिमिटेड के प्रतिनिधियों ने क्षेत्र के लिए कंपनी की योजनाओं पर चर्चा की, रीटेलरों से फीडबैक लिया और उनकी समस्याओं को हल किया। यह मीट कंपनी के लिए क्षेत्र के रीटेल पार्टनर्स के साथ जुड़ने में बेहद कारगर साबित हुई, जिसने भरोसेमंद एवं विकसित होती कंपनी के रूप में जिंदल (इंडिया) लिमिटेड की स्थिति को और मजबूत बनाया।  

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button