व्यापार

नेस्ले इंडिया ने महाकुंभ में अनूठे अनुभवों के साथ लोगों के बीच गर्मजोशी एवं एकजुटता को बढ़ावा दिया

रुद्रपुर। नेस्ले इंडिया महाकुंभ में बहुत सारी मज़ेदार चीज़ें करने के लिए तैयार है, जिनसे लोगों को अच्छा लगेगा, उन्हें  आराम मिलेगा और सब एक-दूसरे से मिल-जुल पाएंगे। इसमें मैगी और किटकैट जैसे उनके मशहूर ब्रांड भी होंगे, और वो हर आगंतुक के अनुभव को और भी खास बना देंगे। दुनिया के इतने बड़े मेले में, नेस्ले चाहता है कि सब लोग एक साथ आएं, थोड़ी देर आराम करें और खुशी के पल बिताएं।
इसकी सभी गतिविधियों में एक प्रमुख गतिविधि है मैगी महाकुंभ कैम्पेएन ‘‘2 मिनट अपनों के लिये’’, जिसमें लोगों को साथ लाने के लिये मैगी की भूमिका के बारे में बताया गया है। मैगी ने इसके लिये खास ब्रैंडेड ज़ोन्सो और डेडिकेटेड सेल्फीे पॉइंट्स स्थापित किये हैं, जहाँ आगंतुक गरमा-गरम मैगी का मजा लेते हुए अपने ‘‘मैगी मोमेंट्स’’ को संजो सकते हैं। अपनी सामुदायिक पहल के तहत नेस्ले इंडिया ने सफाई कर्मचारियों को 12000 कंबल वितरित किये और 2-मिनट मैगी मील्स भी परोसी। महाकुंभ को संभव बनाने वाले इन लोगों को कंपनी ने गर्माहट का अहसास और पोषण प्रदान किया।
इन पहलों पर अपनी बात रखते हुए, नेस्ले इंडिया में प्रीपेयर्ड डिशेज और कुकिंग ऐड की डायरेक्टर रूपाली रत्तन ने कहा, इस महाकुंभ में नेस्ले मैगी ने अपने कैम्पेन ‘2 मिनट्स अपनों के लिये’ से लोगों को एकजुट किया है। मैगी चार दशकों से ज्यादा समय से भारतीय परिवारों का हिस्सा बना हुआ है और हमेशा से एकजुटता का प्रतीक रहा है। इस कैम्पेन के माध्यम से मैगी ने मैगी कॉर्नर्स स्थापित किये हैं, जोकि कुंभ में आने वाले लोगों को आराम देते हैं। यहाँ लोग एक-दूसरे से जुड़ सकते हैं, कहानियाँ साझा कर सकते हैं और मायने रखने वाली यादें संजो सकते हैं।
नेस्ले  इंडिया में कंफेक्शेनरी के डायरेक्टर गोपीचंदर जगदीशन ने कहा, इस साल हम महाकुंभ में अपने ब्रैंड की फिलोसॉफी ‘हैव अ ब्रेक, हैव अ किटकैट’ लेकर आये हैं। हमने एक डेडिकेटेड किटकैट ज़ोन बनाया है, जहाँ किटकैट के रिसाइकल्ड रैपर्स से बनी बेंच हैं। इस तरह हम आगंतुकों को आराम देने के साथ-साथ पर्यावरण के संरक्षण का भी का समर्थन कर रहे हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button