देश
खास ऑपरेशन के लिए ग्राउंडेड एएलएच ने भरी उड़ान

रात में भी ऑपरेशन को अंजाम दे सकेंगे हेलिकॉप्टर
नई दिल्ली : भारतीय सेना ने पहलगाम में आतंकी विरोधी ऑपरेशन के लिए अपने बेड़े में शामिल कुछ एलएएच (अडवांस्ड लाइट हेलिकॉप्टर) को इस्तेमाल करने की इजाजत दी है। तीनों सेनाओं सहित कोस्ट गार्ड के सभी एएलएच तीन महीने से भी अधिक वक्त से ग्राउंडेड हैं, लेकिन उस इलाके की भौगोलिक स्थिति को देखते हुए एएलएच का इस्तेमाल जरूरी हो गया था। भारतीय सेना के पास चीता और चेतक हेलिकॉप्टर भी हैं लेकिन इनको रात में फ्लाई करना मुश्किल हैं। इनकी नाइट फ्लाइंग कैपेबिलिटी बहुत लिमिटेड है। जबकि एलएलएच रात में भी ऑपरेशन को अंजाम दे सकता है।