उत्तराखण्डराज्य
दहस्त गर्दो ने दहस्त फैला ही दी…

दहस्त गर्दो ने दहस्त फैला ही दी
चैंन और अमन मे आग लगा ही दी
गूंज ऊठी घाटी बम के धमाको से
दहस्त गर्दो ने दहस्त फैला ही दी
मानवता शर्मसार हो गयी
एक बार फिर आंतकी चाल कामयाब हो गयी
जवाब अब करारा देना होगा
आतंक के आकाओ को कुचलना होगा
भले ही लडना पडे युध्
अब पीछे नही हटना होगा
जो भी हो साजिश मे शामिल
अब उसको मरना होगा
रह नही सकता
इस देश का गददार अब ज़िन्दा
उसको भी अब मरना होगा
दहस्त गर्दो ने दहस्त फैला ही दी
अब उसका खामियाजा
शह देने वालो को भूगतना होगा
यू ही नही जायेगा खून
मेरे देश का बेकार
सब को हिसाब देना होगा
स्वरचित
-नवीन उनियाल, देहरादून, उत्तराखंड