प्रेमी ने उपचार के दौरान तोड़ा दम
दूसरी जगह रिश्ता तय होने से युवक ने प्रेमिका पर पहले चाकू से किया हमला, चेहरे पर पेट्रोल डालकर लगा दी थी आग

रुड़की। उत्तराखंड के जनपद हरिद्वार के बुग्गावाला थाना क्षेत्र में रेस्टोरेंट पर काम करने वाली प्रेमिका पर हमला करने के मामले में प्रेमी ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया था। हालांकि युवती की हालत भी गंभीर बनी हुई थी। वहीं अब घायल प्रेमिका की भी उपचार के दौरान मौत हो गई है।
घटना के मुताबिक, बुग्गावाला थाना क्षेत्र में एक रेस्टोरेंट है। इस रेस्टोरेंट में उत्तर प्रदेश के सहारनपुर क्षेत्र की एक युवती काम करती थी। बताया गया है कि यह युवती रेस्टारेंट के पास ही किराए के मकान में रहती थी।
जानकारी मिली है कि लगभग दस साल से उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर क्षेत्र निवासी प्रिंस नामक युवक से उसका प्रेम प्रसंग था। लेकिन युवती का रिश्ता कहीं दूसरी जगह तय होने से युवक गुस्से में था। जिससे आहत होकर युवक 23 अप्रैल को रेस्टोरेंट पर पहुंचा और युवती पर रिश्ता तोड़ने के लिए दबाव बनाने लगा।
युवती ने इनकार किया तो युवक ने उस पर चाकू से हमला कर दिया। इसके बाद युवती के चेहरे पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी। जिसके बाद युवक ने चाकू से अपना गला रेत कर खुद को भी आग लगा दी थी।
वहीं पुलिस ने युवक को घायल अवस्था में देहरादून के दून अस्पताल भेजा गया था। जहां पर उपचार के दौरान 24 अप्रैल को उसकी मौत हो गई। उधर युवती का उपचार एम्स ऋषिकेश में चल रहा था। जहां उसकी भी मौत हो गई है। पुलिस द्वारा दोनों मृतकों का पोस्टमॉर्टम कराया गया है।
उधर इस मामले में रेस्टोरेंट संचालक ने पुलिस को तहरीर दी है। एसपी देहात शेखर चंद्र सुयाल ने बताया कि पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर लिया है।