उत्तराखण्डराज्य

तीन दिवसीय दिव्यंग सेवा महाकुंभ का शुभारंभ 

देहरादून। प्रथम चौहान फाउंडेशन दून सिटीजन कौंसिल श्री पृथ्वीनाथ महादेव मंदिर सेवादल वह दून इंटरनेशनल स्कूल में आज स्त्री दिवसीय दिव्यंग सेवा महाकुंभ व स्वास्थ्य चिकित्सा शिविर का आरंभ बहुत जोर शोर से हुआ सुबह 9:00 बजे से ही दिव्यांगों ने आना प्रारंभ कर दिया अपनी अपनी ड्यूटी पर तैनात प्रथम श्वास फाउंडेशन के सदस्य उनकी सेवा करने में तत्पर थे। इस मौके पर माता श्री मंगल जी श्री भोला जी महाराज वन मंत्री श्री सुबोध उनियाल जी कथा वाचक पंडित सुभाष जोशी जी डॉ डीएस मां व सविता कपूर ने दी प्रचलित कर इस महाकुंभ का शुभारंभ किया इस अवसर पर उत्तराखंड के सम्मानित पदम श्री पद्म भूषण व राष्ट्रपति पदक विजेता व देहरादून के समाजसेवी संस्थाएं जो कार्य कर रहे हैं उनके अध्यक्षों को भी सम्मानित किया गया प्रथम श्वास फाउंडेशन की अध्यक्ष अनामिका जिंदल ने बताया कि यह संस्था का तीसरा दिव्यांग शिविर है हर 2 साल के अंतराल में इस तरह के शिविर का आयोजन किया जाता है उनका मानना है कि यह सब ईश्वर की नियमित है महादेव ने उन्हें इस कार्य के लिए चुना है और वह हमेशा ही आगे इस तरह के कार्य करती रहेगी उन्होंने कहा कि उन्हें गर्व है कि मेरे भाई संजय गर्ग शशि सिंघल प्रदीप गर्ग संजय मित्तल गणेश भाई डॉक्टर मुकुल शर्मा नवीन सिंघल डॉक्टर शैलेंद्र कौशिक नवीन गुप्ता रविंद्र रस्तोगी मेरे सदस्य तृप्ति मित्तल आरती सीमा निमिषा आदि सभी मेरे साथ कदम कदम पर रहते हैं । इस बारे में जानकारी देते हुए अनामिका जिंदल ने बताया कि इस मौके पर शिविर में कृत्रिम पैर कैलीपर वीचलित हाथ आदि चिकित्सा परिर्मश अनुसार नाप लेकर बनाकर लगाए जाएंगे चिकित्सा परामर्श के आधार पर उपलब्धता रहने तक व्हीलचेयर ट्राई साइकिल बैसाखी इत्यादि दी जाएगी आंखों की जांच नेत्र प्रत्यारोपण मोतियाबिंद का ऑपरेशन निशुल्क किए जाएंगे उडीद आयुष्मान कार्ड आधार कार्ड रेलवे कंसेशन पास विकलांगता सर्टिफिकेट कैंप में बनाए जाएंगे गूंगे बहरे बच्चों के लिए 5 साल से छोटे को कोक्लियर इंप्लांट की सुविधा भी दी जा रही है 60 साल से ऊपर बुजुर्गों के लिए यथासंभव मदद स्टिक कमर की बेल्ट पोर्ट इत्यादि का वितरण किया जाएगा। रोजगार के अवसर योग्यता अनुसार प्रदान किए जाएंगे वहीं कानों की मशीन का वितरण भी किया जाएगा इसके अलावा बाहर से आने वाले दिव्यांगों के लिए रहने व खाने की व्यवस्था निशुल्क की गई है।

सम्मानित होने वालों मे अनूप नौटियाल ,सुचित्रा अग्रवाल, अंजू बारी,अरुण यादव,आरिफ, फरजाना, साहिल यादव, गुलशन बाहरी, सुमित, दीपा बचेती, मधु सचिन जैन, जितेंद्र डंडोंना , अमित नेगी, मिली कौर, जैसल, कविता चतुर्वेदी, सुशीला खत्री, सुमित जगतबंधु सेवा ट्रस्ट, विजय राज ,नमिता ममंगई सोनल वर्मा जेपी अरोड़ा मॉन्टि कोहली , जगदीश बाबा, सौरभ, सिंधु गुप्ता ,प्रिया गुलाटी, नूपुर गुप्ता ,हनी पाठक, हिमांशु लोहानी ,अनंत मेहरा, मिस्टर बहुगुणा, बृजमोहन ,तनवीर जी, कीर्ति ,आरुषि ,कुमकुम , सोनाक्षी समीक्षा ऋषिका अंकित अंकित पांडे प्रदीप कुकरेती राज गीता शाह एडवोकेट वीपी नौटियाल रितु गुजराल रणधीर मनोज इसके अलावा पद्मश्री कल्याण सिंह रावत जी डॉक्टर सी के संजय श्री प्रीतम भरतवान श्रीमती माधुरी डबराल, डॉक्टर अंसारी ,जेलर पवन कोठारी, डॉ मुकुल शर्मा, डॉ धरमसत्तू, डीआर जसलीन कालरा शर्मा आदि शामिल रहे।

इस मौके पर डॉक्टर की टीम में

डॉक्टर कृष्ण अवतार न्यूरोलॉजिस्ट डॉक्टर अमरपाल गुलाटी कार्डियोलॉजिस्ट डॉ लव कुश चौधरी पल्मनोलॉजिस्ट डॉक्टर परितोष श्रीवास्तव पीडियाट्रिक डीआर प्रवीन मित्तल ऑर्थोपेडिक डॉक्टर भाव सहगल डर्मेटोलॉजिस्ट डॉ ऊर्जा आहूजा डेंटल सर्जन डीआर अमन डिमरी फिजियोथेरेपिस्ट डॉ मयंक जैन ऑर्थोपेडिक डॉक्टर साक्षी मित्तल आयुर्वैदिक डॉक्टर डॉ शैलेंद्र कौशिक डीआर प्रिया कौशिक होम्योपैथिक डॉक्टर डॉ मुकुल शर्मा क्लिनिकल साइकोलॉजिस्ट डीआर इरम खान एंट डॉक्टर चिंतन देसाई डॉ मोहित ईएनटी सर्जन डॉ मुकेश गोयल फिजिशियन डॉ सुमिता प्रभाकर गाइनेकोलॉजिस्ट डॉक्टर रिचा शर्मा गाइनेकोलॉजिस्ट एवं डॉक्टर जसलीन कालरा शर्मा फिजियोथैरेपिस्ट मैं अपनी सेवाएं दी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button