उत्तराखण्डराज्य

दिव्य ज्योति जागृति संस्थान व नव्य भारत फाउंडेशन (एनबीएफ भारत) द्वारा निःशुल्क मेगा हेल्थ कैंप आयोजित

(मैडिकल,दंत चिकित्सा ,फिजीयोथेरेपी, नेत्र रोग, रक्त जाँच , एवं औषधि वितरण कैंप)
देहरादून। दिव्य ज्योति जागृति संस्थान आश्रम, निरंजनपुर , देहरादून में ”मिशन आरोग्य एवं मिशन चिरंजीवी भारत“ के अंतर्गत आम जनमानस के लिए आयोजित करवाया गया , जिसमें पीजीआई चंडीगढ एवं गवर्नमेंट दून अस्पताल के प्रसिद्ध व कुशल डॉक्टरो द्वारा निशुल्क परामर्श व उपचार किया गया।
कैंप का उद्घाटन विनोद उनियाल ,राज्य मंत्री (उपाध्यक्ष, महिला उधमिता परिषद), उत्तराखंड सरकार द्वारा किया गया व सभी महानुभावों ने डीजेजेएस एवं एनबीएफ को इस दैवीय कार्य के लिए शुभकामनाऐ प्रेषित की व दिव्य गुरू आशुतोष महाराज जी के चरणों में नमन अर्पित किया ।


इस दिव्य अवसर पर दिव्य ज्योति जागृति संस्थान,उत्तराखंड की कोआर्डिनेटर साध्वी अरूणिमा भारती जी ने बताया कि स्वस्थ तन से ही स्वस्थ मन का निवास होता है,इसी से मनुष्य परमात्मा को प्राप्त कर सकता है। कैंप में डॉ. योगेश्वरी, दंत चिकित्सक गवर्मेंट दून अस्पताल , डॉ. अनया रैना, नेत्र रोग विशेषज्ञ , गवर्मेंट दून अस्पताल ,डॉ. दिव्यांशु, सर्जन ,गवर्मेंट दून अस्पताल की ओर से निःशुल्क परामर्श किया गया, साथ ही नव्य भारत चौरिटेबल रेडकलिफ कलेक्शन सेंटर, बालावाला, देहरादून द्वारा न्यूनतम दर में रक्त जाँच व आशीष सैनी व टीम सिटी मैडिकल स्टोर ,देहरादून द्वारा जरूरतमंदो को निःशुल्क दवाई वितरित की गई ।


इस सुअवसर पर एनबीएफ एवं एसएपीटी के संस्थापक व राष्ट्रीय अध्यक्ष ,पीजीआई चंडीगढ़ के फिजीयोथेरेपीसट डॉ. अनिरुद्ध उनियाल ने आमजनमानस का निशुल्क फिजीयोथेरेपी परामर्श किया, और सभी आमजनमानस के लिए सदा निरोगी रहे यह भगवान बद्री केदार से प्रार्थना की। इस मौके पर साध्वी जाह्नवी भारती, दुर्गा प्रसाद उनियाल, प्रेमा उनियाल, सिमरन कौर ,अभिजीत उनियाल ,डॉ. शिवांशी ,सौरभ सिरखाल, डॉ. हर्षिता, डॉ. अंशु व अन्य कई गण्यमान्यों की गरिमामयी उपस्थिति रही व लगभग सैकड़ों लोगों ने कैप का लाभ उठाया ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button