उत्तराखण्डमनोरंजनराज्य
Trending

बॉलीवुड अभिनेत्री ईशा देओल और अभिनेता तुषार कपूर ने विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट योगदान देने वाले व्यक्तित्वों को सम्मानित किया

देहरादून में एक्सीलेंसी आइकॉनिक अवॉर्ड्स 2025 का भव्य आयोजन

Dehradun : थ्री फिंगर्स एंटरटेनमेंट लिमिटेड द्वारा एक्सीलेंसी आइकॉनिक अवॉर्ड्स 2025 का आयोजन शनिवार को देहरादून के भव्य होटल में किया गया।
कार्यक्रम में बॉलीवुड अभिनेत्री ईशा देओल और अभिनेता तुषार कपूर ने विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट योगदान देने वाले व्यक्तित्वों को सम्मानित किया।

समारोह की शुरुआत परंपरागत दीप प्रज्वलन से हुई। थ्री फिंगर्स एंटरटेनमेंट के संस्थापक अरुण ने कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए कहा कि “एक्सीलेंसी आइकॉनिक अवॉर्ड्स का उद्देश्य उन लोगों को मंच देना है जो भारत की तरक्की की असली ताकत हैं।

ईशा देओल ने कहा, की इस मंच का हिस्सा बनकर मुझे गर्व महसूस हो रहा है, जो प्रगति और स्टार्टअप्स को समर्थन देने के लिए समर्पित है। वहीं तुषार कपूर ने कहा, आज का भारत नई सोच और साहसिक कदमों से आगे बढ़ रहा है यह शाम उन्हीं को समर्पित है। कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों में कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल पूनम चंद, लोकेश दत्तल आदि शामिल रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button