- 29 का अस्पताल में चल रहा है इलाज
- जयपुर के भांकरोटा में पेट्रोल पंप पर खड़ी सीएनजी की गाड़ी में आग लगने कई लोगों के झुलसने की खबर है।
जयपुर। भांकरोटा थाना क्षेत्र में अजमेर हाईवे पर पेट्रोल पंप के पास खड़े सीएनजी गैस के टैंकर में धमाके के साथ भीषण आग लगने से हड़कंप मच गया। घटना के बाद एक के बाद एक दर्जनों वाहनों को आग ने अपनी चपेट में ले लिया। हादसे में कई छोटे- बड़े गाड़ियों में भी आग लग गई। आग से दर्जनों लोगों के झुलसने की खबर है। हादसे में अब तक 12 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 29 लोगों का एसएमएस अस्पताल में इलाज चल रहा है। हादसे में हुए मौतों की पुष्टि जिला प्रशासन ने कर दी है। वहीं, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और सीएम भजनलाल समेत कई नेताओं ने इस घटना पर दुख जताया है।
हादसे में मरने वालों का आंकड़ा बढ़ रहा है। हादसे में अब तक 12 लोगों की मौत हुई है। वहीं, 29 लोगों का अस्पताल में इलाज चल रहा है। अस्पताल प्रशासन के मुताबिक हादसे में घायल 14 लोगों की हालत नाजुक है। इस हादसे में घायल हुए लोगों में से 10 लोगों की एसएमएस अस्पताल और 1 व्यक्ति की जयपुरिया अस्पताल में मौत हुई है। अस्पताल प्रशासन ने बताया कि एसएमएस में 6 शवों की शिनाख्त हो चुकी है, वहीं, 5 की शिनाख्त होना बाकी है। हादसे में 40 से ज्यादा वाहन जलकर राख हुए हैं। वहीं, डीसीपी वेस्ट अमित कुमार बुडानिया समेत कई पुलिस अधिकारी और कई थानों का पुलिस जाप्ता मौके पर मौजूद है। इस हादसे में 40 गाड़ियां जल गई हैं। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा घायलों की जानकारी लेने एसएमएस अस्पताल पहुंचे।